Buxar News: लंबित कांडों का शीघ्र करें निष्पादन : एसपी

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को स्थानीय थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद दिखे

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 29, 2025 9:18 PM

सिमरी

. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने शुक्रवार को स्थानीय थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों पर मुस्तैद दिखे. एसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराना पुलिस की प्राथमिकता होगी.उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने धमकाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.निरीक्षण के दौरान गुंडा पंजी, मालखाना, चार्जशीट, स्टेशन डायरी ,सिरिस्ता,सहित अन्य सभी अभिलेखों की जांच गहनता से की. साथ हीं हत्या, लूट, डकैती, जैसी संगीन आपराधिक घटनाएं व लंबित मामलों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने निकटवर्ती राज्य उत्तरप्रदेश के सीमा से आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखने की बातें कही.पुलिस पदाधिकारियों को कांडों में फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, वाहन चेकिंग, रात्रि गश्ती, बैंक एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष को पूर्व से लंबित मामलों का यथाशीघ्र निबटारा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. अनुसंधानकर्ता को नये आपराधिक कानून के अनुसार कांडों की जांच करने, वैज्ञानिक व फॉरेंसिक तरीके से साक्ष्य संकलित करने का निर्देश दिया. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा की अपराधिक गतिविधि मे संलिप्त लोगों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजें एसपी ने थाने के विभिन्न मामलों के अनुसंधानकर्ता से कांडों के बारे में जानकारी ली. थानाध्यक्ष को आपराधिक प्रवृति के लोगों पर कड़ी नजर रखने, शराब व मादक पदार्थ की तस्करी पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.विधान सभा चुनाव के दौरान सभी संवेदनशील बूथों पर नजर रखने की हिदायत दी गई. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी,एसआई अरूण दूबे सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है