पैक्स की राशि को पूर्व अध्यक्ष ने किया था गबन, पैक्स घोषित हुआ डिफॉल्टर, किसान परेशान
स्थानीय थाना क्षेत्र के किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तो बारिश ने किसानों की कमर तोड कर रख दिया.
धनसोई. स्थानीय थाना क्षेत्र के किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक तो बारिश ने किसानों की कमर तोड कर रख दिया. दूसरी ओर समहुता पैक्स द्वारा किसानों की धान नहीं खरीदने से किसान बाजार में औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. किसान मुनिलाल सिंह, संजय सिंह, धनंजय सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि बाजार में 1800 सौ प्रति क्विंटल से लेकर 1850 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बिचौलियों द्वारा धान की खरीदा जा रहा हैं. जबकि पैक्स में 17 फीसदी नमी तक की धान को 2369 रुपये का दाम सरकार ने तय किया है. यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि 2014 से 2019 तक रहे पैक्स अध्यक्ष श्री भगवान सिंह उर्फ श्री भगवान चौधरी के द्वारा 2016 से लेकर 2019 तक पैक्स के लगभग 27 लाख रुपये की हेराफेरी किया गया था. जिसके कारण सहकारिता विभाग द्वारा समहुता पैक्स डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया. इस कारण इस पंचायत के किसान और नव निर्वाचित समिति सदस्यों और पैक्स अध्यक्ष का नाम मात्र ही है. करने को कोई कार्य नहीं है. इस संबंध में समहुता के पैक्स अध्यक्ष ओम प्रकाश साह ने बताया कि 2019 में हुए चुनाव से लेकर अब तक मैं नाम का अध्यक्ष बना हुआ हूं, किसानों को खरीददारी करने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगाया गया कि जिसने हेराफेरी किया है उसे दंडित किया जाये और पैक्स को राशि उपलब्ध करायी जाये, ताकि किसानों की फसल की खरीददारी किया जा सके. मगर आज तक कुछ नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
