Buxar News: मौसम में आये बदलाव से अनुमंडलीय अस्पताल में बढ़े वायरल फीवर, सर्दी और खांसी के मरीज

बदलते मौसम के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के मरीजों की काफी भीड़ लगी थी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 17, 2025 10:01 PM

डुमरांव

. बदलते मौसम के साथ अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के मरीजों की काफी भीड़ लगी थी. बढ़ते मरीजों की संख्या से अनुमंडलीय अस्पताल में काफी भीड़ देखने को मिली. हालांकि इस दौरान ओपीडी सुचारू रूप से चल रहा था. लेकिन एकाएक मरीजों की संख्या बढ़ने से भीड़ बहुत बढ़ गयी. मरीजों की भीड़ को देखते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉक्टर गिरीश सिंह ने स्वयं ओपीडी में बैठकर इलाज करते नजर आए. इस दौरान उनसे बातचीत में पता चला कि अनुमंडलीय अस्पताल के लिए जितना चिकित्सक होना चाहिए उतना चिकित्सक उपलब्ध नहीं है. अस्पताल में चिकित्सक की घोर कमी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में जब भी मरीजों की संख्या बढ़ती है, एवं भीड़ लगती हैं तो हम स्वयं ओपीडी में बैठकर इलाज करते हैं. अनुमंडल अस्पताल का क्षेत्र काफी लंबा हैं, इसलिए यहां पर दूर-दराजों से मरीज अपना बेहतर इलाज कराने के लिए आते हैं. हमारा हर समय कोशिश रहता है कि अस्पताल में आए हुए मरीजों को सही समय से एवं उचित इलाज के साथ बेहतर मार्गदर्शन करें. उन्होंने कहा कि इस मामले पर सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ को मेरे तरफ से निर्देश दिया गया हैं कि कोई भी मरीज यहां पर ऐसे शौक से नहीं आता है. कोई भी मरीज अनुमंडल अस्पताल में अपनी परेशानी को लेकर आता है जिसे बेहतर इलाज करना एवं उचित परामर्श देना मेरा कर्तव्य है. साथ ही सभी स्टाफ एवं चिकित्सकों को यह भी स्पष्ट रूप से मेरे द्वारा निर्देश दिया गया हैं किसी भी मरीज के साथ अच्छे से अच्छा व्यवहार करना है. उन्होंने भीड़ लगने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बदलते मौसम में इस समय ओपीडी में वायरल फीवर, सर्दी, खांसी की मरीज बहुत ज्यादा संख्या पहुंच रहे है. चिकित्सक की कमी हैं इसलिए भीड़ लगना लाजमी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है