Buxar News: विज्ञान मेला में सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर में दो दिवसीय आयोजित विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी संपन्न हो गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 22, 2025 5:25 PM

बक्सर

. सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर में दो दिवसीय आयोजित विज्ञान व गणित मॉडल प्रदर्शनी संपन्न हो गया. इसके साथ ही दूसरे दिन समापन के अवसर पर सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों के बीच प्रात : वंदना के पश्चात् विद्यालय के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया. विज्ञान, गणित, साइबर सुरक्षा, जल प्रदूषण ऐसे अनेक विषयों पर भैया बहनो द्वारा प्रदर्श में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये जाने की घोषणा के साथ सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कुल 18 भैया बहनों का चयन हुआ हैं जो 24 अगस्त को विभाग स्तरीय विज्ञान गणित मेला, सिंगही, आरा में भाग लेने हेतु जायेंगे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य मनोरंजन कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए. जिससे हर एक भैया बहनों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का निखार हो सकें. कार्यक्रम में हेम शंकर साह, सत्येंद्र उपाध्याय, अनूप चौबे, ईश्वर चंद्र, विवेक राय, अमित राय, ज्योति मिश्रा, आयुषी कुमारी, चांदनी कुमारी समेत सभी आचार्य, आचार्या व भैया बहनों की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है