मकर संक्रांति महोत्सव में प्रतभागियों ने दिखायी प्रतिभा
कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सेंट्रल जेल के नजदीक सिपाही घाट पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया.
बक्सर. कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को सेंट्रल जेल के नजदीक सिपाही घाट पर पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसका दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन जिलाधिकारी साहिला ने किया. अपने संबोधन में डीएम ने कहा कि पौष अथवा माघ मास में जिस दिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाया जाता है. इसे हम खिचड़ी त्योहार के रूप में भी जानते है. यह शुभता और समृद्धि का संकेत देता है. मकर संक्रांति के दिन में चूड़ा-दही, तिल और गुड़ से बने व्यंजन जैसे तिलकुट, तिलवा तथा रात को खिचड़ी विशेष रूप से खाया जाता है. लोग गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर पूजा-अर्चना करते हैं और अपने परिवार, मित्रों और जरूरतमंदों के साथ यह खुशी बांटते हैं. इस दौरान पतंगबाजी से लेकर गायन व नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. जिसमें कलाकारों ने अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा. संस्कृति कार्यक्रम में महिमा साक्षी एकल नृत्य, ओमकार दुबे एकल गायन, रवि रंजन चौबे एकल गायन, राजेश कुमार सिंह समूह नृत्य, गुरुकुल डांस एकेडमी एकल नृत्य, मनीष कुमार पटेल एकल गायन, हीरो जैक्सन लक्ष्य ग्रुप नृत्य, एमपी उच्च विद्यालय समूह नृत्य, शुभम कुमार एकल गायन, पायल मलिक एकल गायन, राजेश कुमार सिंह समूह नृत्य, सृष्टि कुमारी एकल गायन, मुकुंद कुमार एकल नृत्य एवं सिद्धार्थ कुमार एकल गायन के द्वारा अपना अपना प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया. वही खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी, खो खो, रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर, बोरा दौड़ फ्लैशमोब डांस, हैंडबॉल आदि का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीडीसी निहारिका छवि, अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विनीत कुमार व जिला जन संपर्क पदाधिकारी अमित कुमार के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं उपस्थित थे. कलाकृतियों के लगे थे स्टाॅल : महोत्सव में बक्सर से जुड़ी विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का स्टाॅल भी लगाया गया था. केंद्रीय कारा के बंदियों द्वारा निर्मित खाद्य एवम अन्य सामग्री मुक्ति आउटलेट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, ताकि जिलेवासी अपने जिले में तैयार होने वाले विभिन्न प्रकार के लोकल हैंडीक्राफ्ट इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. जिसका निरीक्षण डीएम ने किया. उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी : म्यूजिकल चेयर में सुमन कुमारी ने प्रथम एवं बंदना कुमारी द्वितीय, स्पून रेस (पुरुष) में मो शाहबाज प्रथम एवं उज्जवल कुमार सिंह द्वितीय तथा स्पून रेस (महिला) में रागनी कुमारी प्रथम एवं मुनिता कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त किये. इसी तरह सैक रेस (पुरुष) में पवन कुमार प्रथम व मोहम्मद गुलशद द्वितीय, सैक रेस (महिला) में अवनी कुमारी प्रथम एवं रेशमी कुमारी द्वितीय,खो-खो बालक एवं बालिका वर्ग में खेलो इंडिया स्माल सेंटर विजेता एवं मेथाडिस्ट स्कूल उपविजेता बने. वही हैंडबॉल में बक्सर विजेता एवं नई बाजार उप विजेता के हकदार बने. कबड्डी (बालक) में बक्सर विजेता एवं एकलव्य सेंटर डुमरांव उपविजेता तथा कबड्डी (बालिका) में खेलो इंडिया स्माल सेंटर रघुनाथपुर विजेता एवं धरौली उपविजेता के खिताब से नवाजे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
