Buxar News: कांग्रेस ही करती है गरीबों व महिलाओं के हक की रक्षा : खरगे

कांग्रेस सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने देश में महिलाओं को संविधान में जगह दिया. पंचायत व नगर निकायों में पर्याप्त जगह दिलवाने का कार्य किया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 20, 2025 10:02 PM

बक्सर

. कांग्रेस सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. कांग्रेस ने देश में महिलाओं को संविधान में जगह दिया. पंचायत व नगर निकायों में पर्याप्त जगह दिलवाने का कार्य किया. उन्हें ऊपर उठाने का कार्य कांग्रेस ने किया. सभी गरीबों को लुटने वाले है. कोेई मददगार नहीं है. गरीबों एवं महिलाओं के हक की रक्षा के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर है. ब्रिटिश शासन में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड, नव जीवन एवं पटना से काैमी आवाज पत्र निकाला. जनता को जागृत करने के लिए पत्र का संचालन किया गया. उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दलसागर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है, लेकिन आज मादी सरकार गांधी परिवार के सोनिया, राहुल एवं प्रिंयका को सीबीआइ के माध्यम से डरा रही है. गांधी परिवार किसी से डरने वाला नहीं है. इंदिरा गांधी व राजीव गांधी ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया है. वहीं कांग्रेस ने देश की आजादी में अपनी भूमिका निभाते हुए काफी संख्या में अपने लोगों की कुर्बानी दी है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बिहार की धरती पर महात्मा बुद्ध ने तपस्या कर ज्ञान प्राप्त किया था. उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया था. यह ज्ञान की भूमि है. देश के लिए विरोधी पार्टियों का कुछ भी सहयोग नहीं है. जबकि कांग्रेस ने देश की आजादी में सबकुछ न्योछावर कर दिया है. बिहार से परितर्वन होगा, जिसका प्रभाव पूरे देश पर पड़ेगा. बिहार के लोगों को अब संकल्प लेने की जरूरत है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपनी सहभागिता निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है