Buxar News: ईश्वर के नाम का स्मरण करने मात्र से ही मिलती है मुक्ति : राधा

प्रखंड के केसठ गांव में चल रहे ग्यारह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से माहौल भक्तिमय बन गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 2, 2025 9:42 PM

केसठ

. प्रखंड के केसठ गांव में चल रहे ग्यारह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से माहौल भक्तिमय बन गया है. श्रद्धालु व भक्त अहले सुबह से ही यज्ञ की परिक्रमा करने को लेकर पहुंच रहे है.महायज्ञ में वृंदावन की राधा दीदी कथा के माध्यम से ज्ञान की अमृतवर्षा कर रही हैं.यज्ञ में शुक्रवार को कथा के दौरान राधा दीदी ने श्रीमद्भागवत महापुराण के महत्व की चर्चा कर सबको भाव विभोर कर दिया. उन्होंने भागवत का शाब्दिक अर्थ को विस्तार से बताया तथा नाम संकीर्तन का बखान किया. सीमा का उल्लंघन न करते हुए एक आदर्श जीवन बिताना ही मर्यादा पालन करना है, नारायण का नाम सुख प्रदान करनेवाला होता है. आत्ममंथन से भगवान के दर्शन का मार्ग प्रशस्त होता है. आज पूरी दुनिया क्षणिक सुख के लिए विभिन्न तरह के गलत काम कर रही है. मनुष्य को यदि सुख और शांति का जीवन व्यतीत करना है, तो प्रभु नारायण का संस्मरण करने की जरूरत है.नारायण का नाम समस्त सुखों को प्रदान करता है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि मां काली की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चल रहे यज्ञ का समापन व भंडारा नौ मई को होगा. मौके पर राजु दुबे,मोहित दुबे,अशोक सिंह, परशुराम जी,रमेश रजक, मुनीब उपाध्याय, मनोज पासवान, विनोद मास्टर, अनिल उपाध्याय समेत सैकड़ों लोग शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है