Buxar News : ओम मेडिकल हॉल पर छापेमारी, हुआ सील

नगर को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 7, 2026 10:11 PM

बक्सर. नगर को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अभियान की शुरुआत की गयी है. बुधवार की संध्या सिविल लाइंस स्थित ओम मेडिकल हॉल पर प्रशासन ने छापेमारी की, जिसमें आपत्तिजनक और प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुईं. इसके बाद मेडिकल हॉल को तुरंत सील कर दिया गया. इस कार्रवाई में बक्सर एसडीएम अविनाश कुमार, एसडीपीओ गौरव पांडेय, नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार रशिक की अगुवाई में पुलिस बल भी मौजूद था. प्रशासन ने बताया कि जिले में इस प्रकार की दवा तस्करी पर नकेल कसने के लिए लगातार निगरानी बढ़ायी जा रही है. औषधि विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों में संयुक्त छापेमारी का उद्देश्य अवैध दवाओं के नेटवर्क को तोड़ना और लोगों को सुरक्षित चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराना है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इस अभियान से नगरवासियों में सुरक्षा और नशा मुक्त वातावरण की आशा बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है