buxar news : अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण
buxar news : त्योहारों पर आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर बक्सर अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया
बक्सर. त्योहारों पर आगजनी की घटनाओं से बचाव को लेकर बक्सर अग्निशमन विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस दौरान अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुनंदा कुमारी, अग्नि चालक गुलाब चंद्र भारती, अग्निक फंटूश कुमार, माधुरी कुमारी और नीतू कुमारी मौजूद रहीं. निरीक्षण के दौरान पंडाल संचालकों को फायर सेफ्टी नियमों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि पूजा पंडाल की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुसार होनी चाहिए. प्रवेश और निकासी द्वार पर्याप्त चौड़े होने चाहिए, ताकि आपात स्थिति में लोग आसानी से बाहर निकल सकें. पंडाल बनाने में उपयोग होने वाले कपड़ों को अग्निरोधक घोल में धोने के बाद ही लगाया जाये. इससे आग लगने की स्थिति में कपड़ा ज्यादा भड़कने के बजाय सिकुड़ जायेगा और बड़ी क्षति से बचाव संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
