डुमरांव विधायक के जनता दरबार में उमड़ी फरियादियों की भीड़, अधिकारियों को समाधान के निर्देश
कई मामलों में विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश देकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया.
डुमरांव. दिव्यांग शिक्षा से लेकर सड़क, नाली, भूमि आवंटन और भ्रष्टाचार तक उठे गंभीर मुद्दे डुमरांव विधायक राहुल कुमार सिंह ने अपने कार्यालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. जनता दरबार के दौरान दर्जनों मामलों की सुनवाई की गई. कई मामलों में विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश देकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया. जनता दरबार में शिक्षा, सड़क, नाली, भूमि आवंटन, डुमरांव बाइपास परियोजना तथा नगर परिषद में कथित भ्रष्टाचार जैसे अहम मुद्दे प्रमुखता से उठाया गया. दिव्यांग शिक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठेगा : जनता दरबार के दौरान दिव्यांग घूरहु प्रजापति ने दिव्यांग विद्यार्थियों की शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को मजबूती से रखा. उन्होंने कहा कि विशेष सुविधाओं और संसाधनों के अभाव में दिव्यांग छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण कई बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं. इस पर विधायक राहुल कुमार सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आश्वासन दिया. मां डुमरेजनी द्वार से पुराना भोजपुर तक होगा नया टेंडर : जनता दरबार में सड़क की जर्जर स्थिति का मामला भी उठा. विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि मां डुमरेजनी प्रवेश द्वार से पुराना भोजपुर तक फिलहाल सड़क का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, लेकिन बहुत जल्द इस मार्ग के लिए फ्रेश आरसीसी सड़क का टेंडर निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है और निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सड़क कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और स्पष्ट कहा कि काम कागजों में नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए. गुणवत्ता से समझौता होने पर दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्रवाई तय है. नाली निर्माण के लिए बुडको को निर्देश : डुमरांव स्टेशन से नया थाना तक जलजमाव की समस्या को लेकर नाली निर्माण का मुद्दा भी सामने आया. इस पर विधायक ने बुडको के जेई से दूरभाष पर बातचीत कर जल्द से जल्द फ्रेश एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि आम जनता को जलजमाव से राहत दिलाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. भूमिहीनों को भूमि आवंटन का आश्वासन : जनता दरबार में रामजी तुरहा ने भूमिहीन परिवारों को भूमि आवंटित करने की मांग उठाई. उन्होंने बताया कि कई परिवार वर्षों से बिना जमीन के जीवन यापन कर रहे हैं. इस पर विधायक ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान का भरोसा दिलाया. डुमरांव बाइपास परियोजना पर बड़ी जानकारी : डुमरांव बाइपास परियोजना को लेकर विधायक ने बताया कि इस मुद्दे को दिशा की बैठक में जिलाधिकारी के समक्ष उठाया गया है. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है. बाइपास निर्माण के लिए अब तक लगभग 78 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है, शेष प्रक्रिया जल्द पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. नगर परिषद पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप : जनता दरबार के दौरान विधायक राहुल कुमार सिंह ने नगर परिषद पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि नियमों को दरकिनार कर ओपन टेंडर की जगह 15-15 लाख रुपये के स्प्लिटिंग टेंडर किये गये, जो पूरी तरह नियम विरुद्ध है. विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस मामले की शीघ्र जांच के लिए टीम का गठन नहीं किया गया, तो पूरे प्रकरण को विजिलेंस के पास भेजा जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि आर्थिक लाभ के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा ऐसे क्षेत्रों में भी सड़क निर्माण करा दिया गया, जहां आबादी तक नहीं है. कई जगह सड़क एक तरफ से बनती गई और दूसरी तरफ से टूटती गयी. विधायक ने स्पष्ट कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जनता दरबार के अंत में विधायक ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार, लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
