buxar news : बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, बीस सूत्री कार्यक्रम स्थगित

buxar news : मंगलवार को बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी थी, जिसमें बीडीओ, सीओ एवं सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे

By SHAILESH KUMAR | July 8, 2025 10:39 PM

सिमरी. मंगलवार को बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित की गयी थी, जिसमें बीडीओ, सीओ एवं सहकारिता पदाधिकारी मौजूद थे. लेकिन, प्रखंडस्तरीय अन्य विभागों के पदाधिकारी नहीं पहुंचे. बहरहाल बैठक में अनुपस्थित अधिकारी को देखकर बीस सूत्री कार्यान्वयन के अध्यक्ष भगवान सिंह त्यागी बिफर पड़े और कार्यक्रम को स्थगित करते हुए बैठक से निकल गये. इस संबंध में मीडिया को प्रेस नोट जारी करते हुए श्री त्यागी ने आरोप लगाया कि किसी भी बैठक में प्रखंड के अधिकारियों का गायब रहना कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को दर्शाता है. बैठक फिलहाल अगले सप्ताह तक स्थगित की गयी है. उन्होंने बताया कि गायब रहने वाले विभागों के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. कार्यक्रम के दौरान बीस सूत्री के प्रखंड उपाध्यक्ष नंद जी प्रसाद, अनु तिवारी, अतिश लाल व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है