Buxar News: नावानगर की दो छात्राएं टॉप टेन में दूसरे व तीसरे स्थान पर हुईं काबिज
बिहार बोर्ड इंटर का परिणाम आते ही छात्र छात्राओं ने साइबर कैफे पर पहुंच कर अपना अपना परिणाम जाना
नावानगर. बिहार बोर्ड इंटर का परिणाम आते ही छात्र छात्राओं ने साइबर कैफे पर पहुंच कर अपना अपना परिणाम जाना. प्लस टू विद्यालय नावानगर की छात्रा स्नेहा कुमारी को जिला में दूसरा तथा इसी विद्यालय की छात्रा बबिता कुमारी को जिला में तीसरा स्थान मिला है. दोनों छात्राओं ने नावानगर के प्लस टू विद्यालय की विज्ञान संकाय से अपनी पढ़ाई पूरी करते हुए जिला का नाम रौशन किया है. जिले में दूसरे स्थान पर रह कर अपने साथ विद्यालय और जिला का नाम रौशन करने वाली स्नेहा कुमारी नावानगर निवासी संजय कुमार की पुत्री है. संजय कुमार नावानगर में मेडिकल के दुकान चलाते है. स्नेहा की माता रीना देवी गृहणी हैं. अपने बातचीत में स्नेहा ने बताया कि वह डॉक्टर बन कर आम लोगो की सेवा करना चाहती है. उसने अपने सफलता का श्रेय माता पिता के अलावे विद्यालय के शिक्षकों को देते हुए बताया कि सभी के आशीर्वाद से जिला में दूसरे स्थान पर पहुंची हूं. जानकारी मिलते ही नावानगर गांव में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीण स्नेहा के पिता को सफलता को लेकर बधाई दिया जा रहा है. जिले में तीसरे स्थान पर रही बबिता के पिता हीरा लाल सिंह किसान हैं तथा माता फूलकुमारी देवी गृहणी हैं. बबिता ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के अलावे अपने शिक्षक जलेंद्र सिंह को देते हुए बताया कि तीनों के सहयोग से आज हमने इंटर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसको लेकर पूरे अतिमी गांव में हर्ष है.जानकारी मिलते ही भाजपा के नावानगर मंडल अध्यक्ष हरेराम गुप्ता द्वारा छात्रा के घर पहुंच कर बधाई दिया गया. साथ ही उज्वल भविष्य की कामना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
