पहले से कम मत पाकर भी जीत गयी थी कांग्रेस, अब ताज बचाने को है चुनौती

जिले के बक्सर विधानसभा सीट से विगत दो चुनावों में लगातार जीत का परचम लहराने वाले कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के लिए इस बार का मुकाबला आसान नहीं है.

By AMLESH PRASAD | October 31, 2025 10:45 PM

बक्सर. जिले के बक्सर विधानसभा सीट से विगत दो चुनावों में लगातार जीत का परचम लहराने वाले कांग्रेस उम्मीदवार संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के लिए इस बार का मुकाबला आसान नहीं है, क्योंकि एक तरफ उनके सामने पूर्व आइपीएस आनंद मिश्र को एनडीए के समर्थन से भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है, तो दूसरी तरफ उन्हीं की पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व अपने आचार-व्यवहार से समाज में खासी पैठ रखने वाले तथागत हर्षवर्धन कांग्रेस से नाता तोड़ जन सुराज से ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में 2025 का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है. पिछले चुनाव में कम आया था वोट विधानसभा आम निर्वाचन 2015 में मुन्ना तिवारी पहली बार निर्वाचित हुए थे. तब उन्होंने भाजपा के प्रदीप दुबे को 10, 121 मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. उस चुनाव में मुन्ना तिवारी को 66,527 तथा मुख्य प्रतिद्वंदी प्रदीप दुबे को 56,346 मत मिले थे. वे बाद में 2020 के आम चुनाव में भाजपा के परशुराम चौबे को हराकर दोबारा विधायक बन गए, लेकिन उस बार कम वोट तो मिले ही, जीत का फासला भी कम हो गया. इस चुनाव में मुन्ना तिवारी को 59,417 तथा परशुराम चौबे को 55,525 वोट मिले थे. इस तरह भाजपा उम्मीदवार से जीत का अंतर घटकर 3,892 रह गया था. तथागत हर्षवर्धन के साथ जन सुराज में गए पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक समेत अन्य कांग्रेसियों का उन्हें साथ मिल रहा है और तथागत को जीताने के लिए वे एड़ी चोटी का दम लगाए हुए हैं. वही आईपीएस की नौकरी छोड चुनावी समर में कूद भाजपा उम्मीदवार आनंद मिश्र को लेकर भी युवकों में उत्साह है. ऐसे में यह लड़ाई कांग्रेस के लिए चुनौती बन गयी है. पिछले चुनाव में कुल चौदह उम्मीदवार आजमा रहे थे किस्मत विधानसभा आम चुनाव 2020 में बक्सर सीट से संजय तिवारी तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी एवं भाजपा से परशुराम चौबे समेत कुल 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. जिनमें बसपा, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम एवं ओमप्रकाश राजभर की नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय लोक समता पार्टी उम्मीदवार निर्मल कुमार सिंह को 30,489 मत, निर्दलीय आकाश कुमार सिंह को 5,794, नोटा को 3,630, निर्दलीय रवि राज को 1461 व निर्दलीय राजा राम सिंह को 1384 मत प्राप्त हुए थे. वही निर्दलीय गोवर्धन मिश्र को 1141 व सुधाकर मिश्र को 1054, हिन्दू समाज पार्टी के अश्विनी कुमार राय को 796, भारतीय सबलोग पार्टी के रामनाथ ठाकुर को 733, निर्दलीय भीम प्रसाद को 464, निर्दलीय कमल नारायण यादव को 406 व राष्ट्रीय जन-जन पार्टी उम्मीदवार संजय कुमार चौबे को मात्र 323 वोट से संतोष करना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है