जिले में कड़ी धूप होने के बाद भी ठंड से नहीं मिल रही राहत, तापमान न्यूनतम सात डिग्री
जिले में धूप होने के बावजूद तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. ठंड की स्थिति कायम रही.
बक्सर. जिले में धूप होने के बावजूद तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. ठंड की स्थिति कायम रही. हालांकि पछुआ हवा होने के कारण धूप के बावजूद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं दिखा. जिले में न्यूनतम तापमान बुधवार को सात डिग्री सेल्सियस कायम रहा. जबकि अधिकतम तापमान भी धूप होने के बावजूद 17 डिग्री सेल्सियस बना रहा. लेकिन तापमान का अनुभव 15 डिग्रीे सेल्सियस के बराबर अनुभव किया गया. वहीं सुबह मे नगर में धूप तो हुई लेकिन ग्रामीण क्षेत्राें सुबह 10 बजे के बाद धूप लोगों को मिली. इसके बाद भी गर्माहट लोगों को धूप में अपेक्षाकृत नहीं मिली. हालांकि धूप में थोड़ी राहत मिली. जबकि घरों में भी काफी ठंड महसूस की गयी. वहीं जिले में गिरे तापमान के बाद अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. जबकि अस्पताल आने वाले मरीजों की कुल संख्या में पूर्व की अपेक्षा ठंड के कारण कमी आई है. ठंड के कारण केवल जरूरतमंद लोग ही अस्पताल पहुंच रहे है. वहीं ठंड के कारण लोग अपने घरों में सिमट गये है. विशेष आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे है. इसके साथ ही घरों में लोग गर्माहट देने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामानों का सहारा ले रहे है. जिससे घरों में भी ठंड से राहत मिल सके. घरों से बाहर लोग अलाव का सहारा ले रहे है. वहीं संध्या समय में ठंड का प्रभाव कायम रहा. वहीं सुबह में घना कोहरा के कारण वाहनों की गति पर विराम लग गया. लाइट एवं इंडिकेटर के सहारे वाहनों का संचालन कोहरा छटने तक होते रहा. वाहनों का संचालन काफी कम रहा. वहीं अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान के बीच अंतर काफी कम हो गया है. जिसके कारण ठंड से राहत नहीं मिल रही है.
न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में अंंतर हुआ कम, ठंड का प्रभाव कायम : ठंड का कहर जिले में अभी भी लगातार जारी है. धूप होने के बाद भी तापमान में गिरावट नहीं दिख रही है. जिससे आम के साथ खास भी प्रभावित हो रहे है. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में अंतर काफी कम हो गया है. शनिवार को जिले में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस कायम रहा. हालांकि जिले में धूप होने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली. जिले में न्यूनतम तापमान आगे भी बने करने की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
