माई संस्थान का मनाया गया स्थापना दिवस, नये अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षणिक एवं चिकित्सकीय क्षेत्र की विशिष्ट लोगों की उपस्थिति रहीं. कार्यक्रम कि शुरुआत माई के राष्ट्रीय संयोजिका प्रियंका शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पेश किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना सिंह कुशवाहा तथा संचालन डॉ हिंगमणि द्वारा किया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मीना सिंह कुशवाहा, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ एसएन सिंह एवं डॉ कन्हैया मिश्रा उपस्थित रहे. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मीना सिंह कुशवाहा ने कहा कि महिला अधिकार इकाई महिलाओं को संगठित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी, तभी समाज में वास्तविक बदलाव संभव होगा. डॉ रासबिहारी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिला सशक्तिकरण समाज की प्रगति का मूल आधार है. उन्होंने महिला अधिकार इकाई द्वारा जमीनी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. डॉ एसएन सिंह एवं डॉ कन्हैया मिश्रा ने कहा कि महिलाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा और सम्मान तीनों क्षेत्रों में समान अवसर मिलना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
