Buxar News: तीन केंद्रों कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी नीट की परीक्षा
समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को एनटीए द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा के संचालन हेतु डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई
बक्सर.
समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को एनटीए द्वारा आयोजित नीट (यूजी) परीक्षा के संचालन हेतु डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस कप्तान शुभम आर्य द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई. यह परीक्षा रविवार को ली जायेगी. परीक्षा में कुल 1296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इसके लिए जिले में 03 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा का आयोजन एकल पाली में अपराह्न 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होगा. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के पहुंचने का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:30 बजे अपराह्न तक है. प्रवेश द्वार 01:30 बजे बंद हो जायेगा. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग दो लेयर में की जायेगी. प्रथम परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल द्वारा अभ्यर्थियों की फ्रिस्किंग की जायेगी एवं द्वितीय फ्रिस्किंग गेट में प्रवेश के बाद निजी सुरक्षा/वीक्षक द्वारा की जायेगी. महिला अभ्यर्थियों की फ्रिक्सिंग महिला गार्ड/स्टॉफ द्वारा की जायेगी. परीक्षा के सफल संचालन हेतु 14 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 04 स्टैटिक दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 03 प्रश्न पत्र वितरण दण्डाधिकारी एवं 03 प्रश्न पत्र वितरण दण्डाधिकारी-सह-गश्ती दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर 100 परीक्षार्थियों पर एक स्टैटिक दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. 480 परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने पर 10 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
