एम एसपी ने चुनाव स्थल का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश

इसके लिए उच्च विद्यालय राजपुर, मध्य विद्यालय राजपुर व मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया.

By AMLESH PRASAD | August 13, 2025 10:15 PM

राजपुर. आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इवीएम स्टोरेज एवं कमिश्निंग स्थल को लेकर डीएम विद्यानंद सिंह,एसपी शुभम आर्य, एसडीम अविनाश कुमार, डीसीएलआर शशि भूषण के साथ अन्य अधिकारियों ने विधानसभा मुख्यालय में बनाए जाने वाले डिस्पैच सेंटर के लिए निरीक्षण का जायजा लिया. इसके लिए उच्च विद्यालय राजपुर, मध्य विद्यालय राजपुर व मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इसे सुविधाजनक बनाने एवं वितरण के लिए काउंटर स्थल की जगह को पर्याप्त व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो स्थल पर निर्बाध बिजली सप्लाइ, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं अन्य व्यवस्था का भी निर्देश दिया. इसके साथ वाहन पार्किंग के स्थल,वाहन कोषांग की व्यवस्था वहां रखने के स्थल, पार्टी प्रस्थान का रूट प्लान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा भी किया. पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त बल एवं अपराधियों को चिन्हित करने के लिए भी कई आवश्यक निर्देश दिये गये. इसके लिए कई अन्य जगह भी चिन्हित किया गया है. जिस जगह पर सभी व्यवस्थाएं पर्याप्त रहेगी. वहां चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना होगा. इस दौरान बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है