Buxar News: भक्त प्रहलाद की पुकार सुन, नारायण ने लिया नरसिंम्हावतार
रासलीला में भक्त प्रहलाद की भक्ति एवं भगवान विष्णु का नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप वध के प्रसंग मार्मिक मंचन किया गया
चौसा
. प्रखंड के रामपुर ग्राम में चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में वृंदावन की रासलीला मंडली द्वारा रासलीला में भक्त प्रहलाद की भक्ति एवं भगवान विष्णु का नरसिंह अवतार लेकर हिरण्यकश्यप वध के प्रसंग मार्मिक मंचन किया गया. प्रसंग में दिखलाया गया कि कैसे भक्त की आवाज सून नरसिंह भगवान के खंभे से प्रकट होने का सजीव दृश्य रोमांचकारी रहा. भक्त प्रह्लाद जब अपनी मां कयादु के गर्भ में थे तभी उन्हें गुरु नारद द्वारा ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति हो गयी थी. गुरु की प्रेरणा से ही उनके भीतर भगवान हरि के प्रति अनन्य प्रेम जागृत हुआ. शास्त्रों के अनुसार जब नरसिंह भगवान हिरण्यकश्यप का वध कर भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में बैठाकर प्रेमपूर्वक पूछा मांगो तुम्हें क्या वर चाहिए तब प्रह्लाद ने हिरण्यकश्यप सहित अन्य सभी पापी आत्माओं का कल्याण मांगा और उनके बदले स्वयं के लिए नरक मांग लिया. तब प्रभु ने कहा कि प्रह्लाद नरक में हमारा वास नहीं है, वहां तुम मेरे दर्शन कैसे करोगे. इसपर भक्त प्रह्लाद उत्तर देते है कि प्रभु मेरे गुरुदेव नारद ने मुझे बताया है कि आप न तो बैकुंठ में रहते हो और न योगियों के हृदय में. आप तो वहां है जहां आपके भक्त आपका कीर्तन करते हैं, वहां प्रेमाकुल होकर निवास करते हैं. इसलिए मैं आपके नाम का सुमिरन और कीर्तन करके नरक में भी आपके दर्शन कर लूंगा. भक्त प्रह्लाद का उत्तर सुनकर प्रभु ने प्रसन्नतापूर्वक प्रह्लाद को हृदय से लगा लिया. मनमोहक आत्मविभोर कर देने वाले दृश्य में नृसिंह भगवान प्रकट हुए अपने प्रिय भक्त प्रहलाद के लिए, उद्घार कर दिया हिरण्यकश्यप का, मान बढ़ा दिया अपने भक्त का, स्थापित कर दिया अपने भक्त के विश्वास को, श्रृष्टि जय-जयकार कर उठी भक्त प्रहलाद की. भक्त किसी कुल में उत्पन्न क्यों न हो भक्त तो भक्त होता है, भगवान को उसके लिए सब कुछ करना पड़ता है, श्रद्घा और विश्वास सबसे बड़ा मंत्र है. जब गुरू के बताये मार्ग पर शिष्य चलता है तब गुरू ज्ञान का फल अवश्य ही प्राप्त होता है. कुछ भी पाने के लिए खोजी बनना पड़ेगा, खोजने पर सब कुछ मिलता है, पत्थर से भी भगवान प्रकट होते हैं. भक्त प्रह्लाद की पुकार और नरसिंह अवतार के आगमन का प्रसंग श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
