2025 में जिले भर से 94 हजार से अधिक लोगों ने किया राशन कार्ड के लिए आवेदन, 43 हजार से ज्यादा हुए रद्द
जिले में वर्ष 2025 में राशन कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है.
बक्सर. जिले में वर्ष 2025 में राशन कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है. ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक राशन कार्ड को लेकर लोगों की जरूरत और जागरूकता साफ तौर पर देखने को मिल रही है. जिला आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पूरे जिले से कुल 94 हजार 703 लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया. हालांकि इनमें से बड़ी संख्या में आवेदन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिये गये हैं. जिला आपूर्ति विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कुल आवेदनों में से 43 हजार 852 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. वहीं अब भी 9 हजार 71 आवेदन ऐसे हैं जो अनुमंडल पदाधिकारी और मार्केटिंग ऑफिसर (एमओ) के आइडी पर लंबित पड़े हुए हैं. इन आवेदनों के निपटारे की प्रक्रिया अभी जारी है. प्रखंडवार आंकड़ों में बड़ा अंतर : आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आवेदन और रद्द होने की स्थिति में बड़ा अंतर देखने को मिला है. सबसे अधिक आवेदन राजपुर प्रखंड से प्राप्त हुए हैं. यहां ग्रामीण आबादी अधिक होने और गरीब परिवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण राशन कार्ड की मांग भी अधिक रही. इसके विपरीत, सबसे अधिक आवेदन रद्द ब्रह्मपुर प्रखंड में किए गए हैं. आपूर्ति विभाग के आंकड़े के अनुसार ब्रह्मपुर प्रखंड में बड़ी संख्या में आवेदन दस्तावेजों की कमी, गलत जानकारी, पहले से राशन कार्ड होने, या पात्रता मानकों को पूरा न करने के कारण रद्द किए गए हैं. कई मामलों में परिवार के किसी सदस्य के नाम पर पहले से राशन कार्ड दर्ज पाया गया, जिसके कारण नए आवेदन स्वतः निरस्त हो गए. रद्द होने के प्रमुख कारण : जिला आपूर्ति कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि राशन कार्ड आवेदन रद्द होने के पीछे कई कारण सामने आए हैं. इनमें प्रमुख रूप से आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र या निवास प्रमाण पत्र का अपलोड न होना. गलत या अधूरी जानकारी देना. एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों द्वारा अलग-अलग आवेदन करना पहले से राशन कार्ड का अस्तित्व होना, सरकारी मानकों के अनुसार अपात्र होना. इन कारणों से हजारों आवेदनों को तकनीकी जांच के दौरान ही रद्द कर दिया गया. लंबित आवेदनों को लेकर लोगों में चिंता : वहीं 9,071 लंबित आवेदन को लेकर लोगों में चिंता बनी हुई है. ये आवेदन फिलहाल एसडीओ और एमओ के स्तर पर जांच के लिए लंबित हैं. कई आवेदकों का कहना है कि आवेदन किए कई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट स्थिति सामने नहीं आयी है. ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदकों का आरोप है कि उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं, लेकिन सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं शहरी क्षेत्रों के लोगों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन के बाद भी प्रक्रिया काफी धीमी है. किस प्रखंड से कितना आया आवेदन और कितना हुआ रद प्रखंड प्राप्त आवेदन रद हुआ आवेदन बक्सर 12775 5623 चक्की 5721 1215 इटाढ़ी 7889 2858 राजपुर 17270 7446 ब्रह्मपुर 15220 8667 चक्की 1644 967 चौगाई 1326 519 डुमरांव 11365 5911 केसठ 1471 509 नावानगर 14589 8006 सिमरी 5433 2131
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
