Buxar News: बेलहरी नट टोली में लगी आग, 10 से ज्यादा घर जलकर राख
सिकरौल थाना के बेलहरी गांव स्थित नट टोली में एका एक आग लग जाने से करीब 10 झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया.
नावानगर. सिकरौल थाना के बेलहरी गांव स्थित नट टोली में एका एक आग लग जाने से करीब 10 झोपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. साथ ही घर में रखा गया खाने पीने का सामान भी जल कर राख हो गया. ग्रामीणों के सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा जबतक आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जलील नट,शत्रुधन नट, त्रिलोकी नट, पप्पू नट, सोनू नट, पवन नट समेत कई झोपड़ी नुमा घरों में आग लग गया. आग कैसे लगा इसका पता नही चल पाया है. आगलगी में सभी घरों का खाने पीने के सामान समेत कई कीमती सामान जल गया है. गांव के बाहर बधार में सभी लोग झोपड़ीनुमा घर बना कर रहते थे. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के उपमुखिया बबलू दुबे द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर लोगो को सांत्वना दिया गया साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
