Buxar News: चांद का हुआ दीदार, ईद आज
शहर समेत जिले भर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा. रविवार की रात चांद का दीदार होने के बाद मस्जिद कमेटियों द्वारा इसकी ऐलान किया गया.
बक्सर
. शहर समेत जिले भर में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जायेगा. रविवार की रात चांद का दीदार होने के बाद मस्जिद कमेटियों द्वारा इसकी ऐलान किया गया. इस्लाम में माह-ए-रमजान में रोजा की शुरुआत से चांद रात तक सभी रोजेदारों को चांद देखने की दिली ख्वाहिश होती है. सो चांद का दीदार होते ही मजहबी एक दूसरे को मुबारकवाद देने लगे. शब-ए-कद्र पर शनिवार को घरों से लेकर मस्जिदों तक अल्लाह की इबादत हुई, परंतु चांद नहीं दिखा. रविवार को चांद का दीदार हो गया. ईद के नमाज को लेकर मस्जिदों में शिद्दत से इंतजाम किए गए हैं. इस बीच जिला मुख्यालय स्थित शहर के मस्जिदों व ईदगाहों में नमाज अदा का वक्त मुकर्रर कर दिया गया है.नमाज-ए-ईद उल फितर पर मस्जिदों में नमाज के वक्त : दारुल उलूम अशरफिया मुख्तारुल उलूम बक्सर के सेक्रेटरी डॉ. निसार अहमद द्वारा मस्जिदों में नमाज अदा के वक्त का ऐलान किया गया है. जिसके मुताबिक मेन रोड स्थित बड़ी मस्जिद में पूर्वाह्न 8.30 बजे, कचहरी मस्जिद में 8.15 बजे, मुसाफिर गंज मस्जिद में 8.00 बजे. मस्जिद गजाधरगंज में 8.15 बजे, सोमेश्वर स्थान स्थित मस्जिद गुलाम हुसैन शाह चरित्रवन में 8.30 बजे, सेंट्रल जेल स्थित कर्बला मस्जिद में 8.00 बजे, शाही मस्जिद सराय फाटक में सुबह 7.30 बजे, नूरी मस्जिद सोहनी पट्टी में 8.15 बजे, जुल्फजल मस्जिद खलासी मुहल्ला में 9.00 बजे, रेहलवाली मस्जिद नई बाजार में 8.00 बजे, मस्जिद नालबन्द टोली में 8.00 बजे, मस्जिद सिविल लाइन में 7.45 बजे, मस्जिद दर्जी मुहल्ला में 7.45 बजे, मदीना मस्जिद खलासी मुहल्ला में 7.45 बजे, मस्जिद दूध पोखरी कब्रिस्तान कोइरपुरवा में 8.45 बजे, बड़की सारिमपुर स्थित ईदगाह में 7.45 बजे, जामा मस्जिद सारिमपुर 8.00 बजे व गरीब नवाज जामा मस्जिद सारिमपुर में 8.00 बजे नमाज अदा की जाएगी.
प्रशासनिक अलर्ट जारी : ईद को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है. पर्व को सौहार्द के साथ संपन्न कराने हेतु संवेदनशील जगहों व मस्जिदों के पास दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस पदाधिकारी व जिला बल के जवानों को मुस्तैद किया गया है. इसके अलावा जिला कंट्रोल रूम से निगाहबानी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
