Buxar News: चार वर्षों के बाद परिवाद दायर करने के बाद मिला पैसा

जिसे लेकर मो मुस्ताक अंसारी 29 मई को सात निश्चय योजना अंतर्गत कराए गए कार्य का भुगतान कराने के संबंध में एक परिवाद दायर किया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 25, 2025 5:27 PM

बक्सर

. चार वर्षों से परेशान डुमरांव अनुमंडल के रामपुर गांव निवासी मो मुस्ताक अंसारी ने सात निश्चय योजना अंतर्गत दो लाख पच्चीस हजार सात सौ चौवालीस रुपये का काम किया था लेकिन चार वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा था. जिसे लेकर मो मुस्ताक अंसारी 29 मई को सात निश्चय योजना अंतर्गत कराए गए कार्य का भुगतान कराने के संबंध में एक परिवाद दायर किया. परिवादी के परिवाद-पत्र के अवलोकन के पश्चात् लोक प्राधिकार के रूप में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी केसठ को नोटिस निर्गत करते हुए परिवादी को यथाशीघ्र भुगतान करने हेतु सख्त निर्देश दिया. लोक प्राधिकार के द्वारा जाँचोपरांत कार्रवाई करते हुए परिवादी दो लाख पच्चीस हजार सात सौ चौवालीस का भुगतान कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है