बड़े भाई के हत्यारों से बदला लेने से पहले ही हथियार के साथ हत्थे चढ़ गया नाबालिग

नगर के बुधनपुरवा मुहल्ला से बरामद पिस्टल को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया किशोर के भाई राजा रजक ने घर लाया था.

By AMLESH PRASAD | August 20, 2025 9:48 PM

बक्सर. नगर के बुधनपुरवा मुहल्ला से बरामद पिस्टल को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया किशोर के भाई राजा रजक ने घर लाया था. जिसकी हत्या दो साल पूर्व वर्ष 2023 में हो गयी थी. इसके बाद राजा के हत्यारों से बदला लेने की नियत से नाबालिग भाई ने उस हथियार को अपने पास रखा था और दुश्मनों की हत्या करने के फिराक में था. परंतु घटना से पहले ही उसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए पुलिस उसे दबोच लिया. हथियार के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया नाबालिग ने पुलिस द्वारा पूछताछ में यह खुलासा किया. इस मामले में पुलिस द्वारा तीन किशोरों को अभिरक्षा में लिया गया है. जिन पर आरोप है कि किशोर के घर से देसी पिस्टल व कुल 14 कारतूस बरामद किये गये हैं. जिसमें से 06 कारतूस उसके पास पहले से था, जबकि 08 कारतूस सोहनीपट्टी मुहल्ला के रहने वाले उसके दो हम उम्र साथियों ने मुहैया करायी थी. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में बुधवार को प्रेस वार्ता कर यह जानकारी पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बुधनपुरवा इलाके में एक नाबालिग लड़का हथियार और कारतूस के साथ घूम रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ सदर गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए छापेमारी को हिदायत दी. छापेमारी के दौरान नाबालिग पुलिस को देखकर भागने लगा और घर में छिप गया. तलाशी लेने पर पहले तो उसके पास कुछ नहीं मिला, लेकिन पूछताछ में उसने कबूल किया कि हथियार घर के अंदर रखे अटैची में रखा है. तलाशी लेने पर अटैची से एक देशी पिस्टल व 14 कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उक्त हथियार उसके भाई राजा रजक ने लाकर रखा था, जिसकी मौत हो चुकी है. वहीं आठ कारतूस उसे सोहनी पट्टी के दो अन्य नाबालिग साथियों ने दिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में तीनों किशोरों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उनके पास से बरामद एक पिस्टल, 14 कारतूस एवं दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. इस सफलता में पुलिस इंस्पेक्टर सह टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा थाना में तैनात पुअनि प्रिया दत्ता व पुअनि राजीव रंजन के अलावा डीआइयू टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है