Buxar News: एकौना गांव में करेंट लगने से अधेड़ की मौत
सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एकौना गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी.
सिमरी
. सिमरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एकौना गांव में गुरुवार की सुबह बिजली के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर पंचायत में आग की तरह फैल गयी. हादसा की खबर सुन ग्रामीण भागे दौडे घटनास्थल पर पहुंच गए. अधेड की बिजली के चपेट में आने से मौत होने की पुष्टि होने के बाद गांव में मातम पसर गया. मृतक एकौना गांव निवासी 55 वर्षीय शिवनाथ राय बताए जाते हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक शिवनाथ राय ने गांव में आटा चक्की चलाते थे तथा गुरुवार की सुबह आटा चक्की चलाने के लिए फ्यूज जोड़ने गए तभी बिजली के चपेट में आने के बाद पूरी तरह से झुलस कर बेहोश होकर गिर गए. हालांकि मौके पर मौजूद परिजनों ने इस दृश्य को देखकर दहाड़ मारकर रोने चिल्लाने लगे. शोरगुल सुन कर भारी संख्या में गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल डुमरांव लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के पश्चात मृत घोषित कर दिया. इधर मौत के खबर एकौना गांव जैसे ही पहुंची. परिजनों व ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा पसर गया. सबकी आंखें नम हो गई और परिजनों की चीत्कारी दहाड़ से सबके के कलेजे दहल गए. मृतक अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र सहित भरा पूरा परिवार छोड गए हैं. घटना की सूचना पा कर मौके पर, पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. वहीं एकौना पंचायत के मुखिया अशोक राय ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
