Buxar News: खेल से शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होता है : प्राचार्य
महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के व्यायामशाला में राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत अंतर्वर्गीय छात्र-छात्राओं का वूशु खेल प्रतियोगिता गुरूवार को आयोजित की गयी.
बक्सर
. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर के व्यायामशाला में राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत अंतर्वर्गीय छात्र-छात्राओं का वूशु खेल प्रतियोगिता गुरूवार को आयोजित की गयी. खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) कृष्णा कांत सिंह ने किया. खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि खेलने से शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास होता है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री सह स्मृति कॉलेज के निदेशक डॉ रमेश कुमार, क्रीड़ा भारती के भोजपुर विभाग संयोजक सह पीटीआई डॉ अरविंद कुमार सिंह, क्रीड़ा भारती के जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार, डॉ भरत कुमार, डॉ नवीन शंकर पाठक, डॉ रासबिहारी शर्मा, डॉ पंकज कुमार चौधरी, डॉ प्रियरंजन, भोला, शिवम्, धर्मेन्द्र, विनोद, संतोष, लालबचन समेत अन्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन डॉ अवनीश कुमार पाण्डेय, क्रीड़ा अध्यक्ष महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
