Buxar News : एकौना में सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए करायी गयी मापी

एकौना गांव में सड़क पर हो रहे जलजमाव और आवागमन में परेशानियों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 7, 2026 9:44 PM

सिमरी. एकौना गांव में सड़क पर हो रहे जलजमाव और आवागमन में परेशानियों को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण नाली का पानी सड़कों पर बह रहा था, जिससे ग्रामीण और राहगीर प्रभावित हो रहे थे. प्रशासन ने इस समस्या को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को अंचल प्रशासन द्वारा भू मापी कर सीमांकन किया गया और सरकारी जमीन को नक्शे के अनुरूप चिन्हित किया गया. मापी अंचल अमीन ने की, जिसमें राजस्व अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है और जलजमाव से राहत मिलने की उम्मीद जतायी है. कार्रवाई के बाद उम्मीद है कि सड़क पर बह रहे पानी से आम लोगों को होने वाली परेशानी जल्द समाप्त होगी और गांव की सड़कें सुरक्षित व सुचारू रूप से उपयोग में आ सकेंगी.

धनसोई में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई की मांग

धनसोई़. पिछले दो माह से बिहार में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान चलाया गया है, जिससे कई जगह अतिक्रमण की समस्या कम हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि धनसोई में भी अतिक्रमण हटाने की तत्काल जरूरत है, लेकिन यहां बुलडोजर कार्रवाई नहीं हुई, जिससे बाजार की स्थिति खराब बनी हुई है. ग्रामीण अमित सिंह, सुरेंद्र कुमार और रामचंद्र सिंह समेत दर्जनों लोगों ने कहा कि अगर लग्न से पहले सिसौंधा से लेकर धनसोई पंचायत भवन तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो स्थिति और भी गंभीर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में हाईकोर्ट के निर्देश के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जरूरी है और धनसोई में भी इसे शीघ्र लागू किया जाना चाहिए. ग्रामीण जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर धनसोई बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने का अनुरोध करेंगे. उनका कहना है कि बुलडोजर कार्रवाई से ही बाजार में सामान्य स्थिति लौट सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है