लोक कल्याणकारी मंच की मासिक समीक्षात्मक बैठक में लिये गये कई निर्णय

लोक कल्याणकारी मंच मासिक समीक्षात्मक बैठक डुमरांव नगर के कपीलमुनी द्वार के पास आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | August 13, 2025 10:17 PM

डुमरांव. लोक कल्याणकारी मंच मासिक समीक्षात्मक बैठक डुमरांव नगर के कपीलमुनी द्वार के पास आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर संयोजक रामजी प्रसाद ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने किया. बुधवार की हुई बैठक का मुख्य मुद्दा सभी पंचायतों में मनरेगा में धांधली, जिले के सभी ग्रामीण सड़कों और ग्रामीण बाजारों की नारकीय स्थिति, जिले के प्रायः सभी गांवों में आहर,पोखर, तालाब, नाला, छवर सभी अतिक्रमण की चपेट में हैं. इंदिरा आवास में घोर धांधली हो रहा है. बैठक में लोक कल्याणकारी मंच के संयोजक डॉ सुधीर कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे. बैठक में विगत माह के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी तथा आगामी माह की वृहत कार्ययोजना तैयार की गयी. अपने संबोधन में डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दलगत भावना से ऊपर उठकर समर्थन किया जायेगा. जो प्रत्याशी लोक मंच को समर्थन देगा लोक मंच भी उसी प्रत्याशी का समर्थन करेगी. सही और योग्य प्रत्याशी नहीं रहने पर लोक मंच अपना प्रत्याशी देने में भी पिछे नहीं हटेगी. क्योंकि जन बल के साथ साथ संसदीय बल भी रहना अतिआवश्यक है. इसलिए विधानसभा या लोकसभा में भी अपना सहयोगी सदस्य होना अतिआवश्यक है. लोक मंच के उपाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने कहा आज भी हर जगह भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. पंचायतों में भारी लुट खसोट खुलेआम चल रहा है. चाहे मनरेगा हो, इंदिरा आवास हो, राशनकार्ड हो, वृद्धा पेंशन हो या अन्य कोई भी कार्य हो. गरीबों को खुलेआम छला जा रहा है. लोक कल्याणकारी मंच अब चुप बैठने वाली नहीं है. जिला संगठन मंत्री राम असरे यादव उर्फ भुवर यादव ने कहा कि बहुत जल्द ही बक्सर जिले के सभी प्रखंडों और सभी पंचायतों में लोक मंच का गठन कर लिया जायेगा. तत्पश्चात सभी प्रखंडों में जनता दरबार लगाकर लोक शिकायतों का निष्पादन कराया जायेगा. आज की बैठक में शामिल मुख्य लोगों में भुवर सिद्दीकी, छोटे सिंह,विनय सिंह प्रेम प्रकाश पाण्डेय, मुन्ना मियां, पिंटू गौतम, प्रियंका देवी, दुर्गा देवी, ललीता देवी, रानी देवी, राधिका देवी, असरफ अली, नारायण कुमार, कादीर खान सहित अन्य लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है