Buxar News: 1.56 करोड़ की लागत से मुख्य सड़क का होगा चौड़ीकरण

मुख्य सड़क का चौड़ीकरण और नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्य पार्षद किरण देवी समेत समाजसेवियों ने स्वागत किया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 8, 2025 9:28 PM

चौसा.

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर पंचायत अंतर्गत चौसा बाजार की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण और नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्य पार्षद किरण देवी समेत समाजसेवियों ने स्वागत किया है. नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार पत्रांक संख्या 3806 दिनांक 3/4/2025 द्वारा चौसा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी के लगातार दो वर्षों के परिश्रम के फलस्वरूप प्रशासनिक स्वीकृति एक करोड़ 56 लाख के लगभग दी गई है. किरण देवी ने कहा कि चौसा नगर पंचायत चौसा बाजार के सड़क एवं नाला निर्माण कार्य नगर क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है. जनता से किए गए वादों को धरातल पर उतारने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ. चौसा नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि इससे न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि जलजमाव की समस्या का भी स्थायी समाधान संभव हो सकेगा. यह कार्य क्षेत्र की स्वच्छता, स्वास्थ्य और समग्र सौंदर्य को भी बेहतर बनाएगा. आने वाले समय में चौसा को एक विकसित और आदर्श नगर क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जाएगा. मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार सरकार जीवेश कुमार एवं विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के प्रति आभार प्रकट करते हुए किरण देवी ने कहा है कि चौसा के चौमुखी विकास के लिए मैं कटिबंध हूं. चौसा बारे मोड़ से चौसा शेरशाह गढ़ तक एवं चौसा स्टेशन रोड से लिंक सड़क न्यायपुर अंबेडकर भवन तक की भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. चौसा नगर पंचायत के अंतर्गत मेरा कोशिश है कि जो अभी तक कार्य नगर पंचायत बनने से पहले नहीं हुआ था उस कार्य को करने के लिए मैं प्रयासरत हूं. चौसा शेरशाह हिमायू की युद्धस्थली को भी सुंदर बनाने का सपना के साथ पर्यटक स्थल घोषित करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मांग पत्र सौंपा गया है जो आगे भविष्य में भी पर्यटक स्थल घोषित हो सके उसके लिए कृत संकल्पित हूं. इस ऐतिहासिक कार्य के स्वीकृति मिलने पर बधाई देने वाले में ब्रजबिहारी प्रसाद, मुन्ना खरवार, राम लखन पाल अधिवक्ता, विशाल कुमार मालाकार, धनजी केसरी, वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, आनंद जी रावत, शैलेश कुशवाहा, रिजवान खान, लक्ष्मण पासी, लालजी चौधरी, भरत पांडे, मुन्ना चौधरी, सैयद नसीम, पप्पू शेख, सुनील कुमार नगरवासियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है