आदिनाथ भगवान शिव का हुआ महाभिषेक

दिनाथ अखाड़ा चरित्रवन बक्सर के तत्वावधान में आयोजित यज्ञ के तीसरे दिन आदिनाथ भगवान शिव का महाभिषेक किया गया तथा शाम को शोभा यात्रा निकाली गयी

By Prabhat Khabar | May 12, 2024 9:36 PM

बक्सर कोर्ट. आदिनाथ अखाड़ा चरित्रवन बक्सर के तत्वावधान में आयोजित यज्ञ के तीसरे दिन आदिनाथ भगवान शिव का महाभिषेक किया गया तथा शाम को शोभा यात्रा निकाली गई. सुबह लगभग 11 बजे गुरुदेव भगवान श्री नाथ बाबा के परम शिष्य महामंडलेश्वर योगी शीलनाथजी महाराज के नेतृत्व में साधु संतो ने मंत्रोच्चार एवं शिव घोष के बीच 1008 कलशो से मस्तिकाभिषेक किया. इसके पूर्व सुबह में हवन कुंड पर वैदिक मंत्रोंचार के साथ आहुति दी गई तथा हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त यज्ञ कुंड का परिक्रमा किए. दोपहर में आदिनाथ अखाड़ा स्थित नवनाथ चौरासी सिद्ध मंडप में भगवान शिव की आकर्षण मूर्ति का महाभिषेक दूध, दही, घी, मधु, शक्कर, पंचामृत , गन्ने का रस, बेलपत्र, पुष्प, फल, धूप, दीप के साथ भव्य अनुष्ठान के बीच किया गया. महाअभिषेक से पूर्व आश्रम के दर्जनों शिष्यों ने 1008 कलशों में मस्तिकाभिषेक के लिए गंगाजल भरकर तैयारी किए. ऊंट ,घोड़े गाजे बाजे के साथ रथ पर निकली शोभायात्रा, शामिल हुए हजारों श्रद्धालु . आदिनाथ अखाड़ा चरित्रवन बक्सर के तत्वावधान में आयोजित रुद्र महायज्ञ की शोभायात्रा रविवार को शाम लगभग 4:00 बजे निकाली गई .शोभा यात्रा में ऊंट, घोड़े, रथ के अलावे कई वाहनों में श्रद्धालु शामिल हुए थे. पूरे रास्ते भक्ति में ओम नमः शिवाय की धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते गाते नजर आए. एक रथ पर गुरु भगवान श्रीनाथ बाबा के परम शिष्य महामंडलेश्वर योगी शीलनाथजी महाराज विराजमान थे. वहीं अन्य रथों पर दूसरे नाथ जी महाराज विराजमान हुए थे .भक्ति की जैसे धारा बहती नज़र आई और पूरा नगर पूजामय बना रहा. अचानक भगवान इंद्र भी हो गए मेहरबान दिन भर की कड़ाके की गर्मी एवं तपिश के बीच जैसे ही नाथ मंदिर से शोभायात्रा निकली अचानक मौसम खुशनुमा हो गया, आसमान में काले-काले बादल छा गए तथा हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. भक्तों ने इसे सीधे भगवान की कृपा बताया. शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिला, बच्चियों एवं छोटे बच्चे भी शामिल थे लेकिन मौसम के खुशनुमा होने के चलते हैं भक्तों का उत्साह और बढ़ता चला गया तथा सभी झूमते गाते नजर आने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version