Buxar News: गणेश चतुर्दशी व मिलाद उन नबी पर्व को लेकर तैनात किये गये जगह-जगह मजिस्ट्रेट

गणेश चतुर्दशी व मिलाद उन नबी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 26, 2025 5:52 PM

बक्सर

. गणेश चतुर्दशी व मिलाद उन नबी पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह मजिस्ट्रेट व पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए है. इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति 26 अगस्त से 27 अगस्त को पूर्वाहन से पर्व समाप्ति अथवा स्थिति सामान्य होने तक एवं 4 सितंबर से 5 सितंबर को पूर्वाहन से पर्व समाप्ति अथवा स्थिति सामान्य होने तक साथ ही 6 सितंबर को पूर्वाह्नन से पर्व समाप्ति अथवा स्थिति सामान्य होने तक की गयी है. वही संवेदनशील स्थलों पर प्रतिनियुक्ति सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने थाना अंतर्गत सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर अपने स्तर से चौकीदार/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करें एवं स्वयं भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करें. तथा साथ ही गश्ती वाहन को संवेदनशील स्थलों के निगरानी करने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करें. इसे लेकर बक्सर अनुमंडल क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर (9473191241) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर, (9431800090) तथा डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के लिए अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव (9473191242) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव (मो0 9431800091) अपने-अपने अनुमंडल के विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे तथा भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था / विधि-व्यवस्था बनाये रखेंगे तथा आवश्यकतानुसार दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति का पर्यवेक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है