Buxar News: दोस्त संग बहन का लाॅकेट चोरी कर ज्वेलरी दुकान में बेचा, तीन धराये

कहावत है कि अपने ही कभी-कभी पराए बन जाते है. ऐसा ही मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव में सामने आया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 9, 2025 8:58 PM

कृष्णाब्रह्म . कहावत है कि अपने ही कभी-कभी पराए बन जाते है. ऐसा ही मामला कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव में सामने आया है, जहां एक बहन ने अपने ही सगे भाई पर भरोसा किया, लेकिन उसी भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बहन का सोने का लाकेट चोरी कर लिया. पुलिस की तत्परता से न केवल बहन को न्याय मिला. बल्कि इस चोरी में शामिल तीन लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए. मामले की जानकारी के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में अपने पिता के घर पर रहती है. सोमवार की शाम उसका भाई बिट्टू कुमार अपने दोस्त वीरेंद्र कुमार के साथ घर पहुंचा. रात का खाना खाने के बाद दोनों वहीं रुके, लेकिन सोने के दौरान बहन के गले से कीमती सोने का लाकेट निकालकर चुपके से फरार हो गए. सुबह उठने पर जब महिला ने लाकेट गायब पाया तो उसने तत्काल थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच शुरू की. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि चोरी किए गए लाकेट को टुडीगंज स्टेशन रोड स्थित हिमांशु ज्वेलरी दुकान पर बेचा गया है. सूचना पर पुलिस दुकान पर पहुंची और वहां से चोरी किया गया लाकेट बरामद कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने न सिर्फ बिट्टू कुमार और उसके दोस्त वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया, बल्कि ज्वेलरी दुकान संचालक विनोद कुमार वर्मा को भी हिरासत में ले लिया.थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि मामले में तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद शर्मनाक है, क्योंकि एक भाई ने ही अपनी बहन के गहनों पर हाथ साफ किया. मिली जानकारी के अनुसार, बहन का भाई और उसका दोस्त नशे की लत में डूबे रहते हैं और चोरी की योजना भी नशे की आदत पूरी करने के लिए ही बनाई गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है