Buxar News: ट्रक समेत 20 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त, ड्राइवर फरार

उतर प्रदेश को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 7, 2025 9:25 PM

बक्सर .

उतर प्रदेश को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया गया. जबकि गिरफ्तारी के भय से ट्रक छोड़ ड्राइवर फरार हो गया. उत्पाद विभाग की पुलिस को यह सफलता रविवार की देर रात को मिली. ट्रक की तलाशी में भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब की बरामदगी हुई. जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख है. प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि जांच हेतु एक 12 चक्का ट्रक को रोका गया. ट्रक को रोकते ही चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम ने चालक का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल हो गया. ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें रखे गए 196 कॉर्टन बीयर व 18 कॉर्टन विदेशी शराब बरामद हुई. जिसमें से बीयर की कुल मात्रा 2376 लीटर और शराब कुल मात्रा 162 लीटर है. उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है. 2016 में शराबबंदी कानून लागू होने से पहले उत्पाद विभाग द्वारा निर्धारित 800 रुपये प्रति लीटर की दर से जब्त शराब की अनुमानित कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये है. ट्रक मालिक और तस्करी में संलिप्त लोगों की पहचान की कवायद शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है