Buxar News: कतकौली मैदान से मिले घायल युवक की हालत स्थिर
औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास 16 अगस्त को घायल अवस्था में मिले युवक की पहचान तीन दिनों बाद भी नहीं हुई है.
बक्सर .
औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास 16 अगस्त को घायल अवस्था में मिले युवक की पहचान तीन दिनों बाद भी नहीं हुई है. इसके चलते अपराधियों का सुराग पाने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है. घायल युवक की पहचान के लिए पुलिस द्वारा अभी तक अपनाए गए सारे हथकंडे विफल साबित हो गए हैं. जख्मी युवक का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बावजूद उसे पहचानने वाला अभी तक पुलिस के संपर्क में नहीं आया है. इसी तरह अन्य माध्यमों से पता लगाने के सारे प्रयास भी विफल हो गए हैं. ऐसे में इस घटना का पर्दाफाश पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. इस संबंध में औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पटना स्थित पीएमसीएच में इलजारत घायल युवक के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है. चिकित्सकों से मिली फीडबैक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट आ गई है. जिसके मुताबिक युवक खतरे से बाहर है और उसके बोलने के लिए अभी तीन-चार दिनों का इंतजार करना पड़ेगा. युवक के सिर में गंभीर चोट आने के चलते अंदरूनी अंगों में सूजन है. जिसके चलते युवक बोलने में असमर्थ हो गया है. जाहिर है कि युवक का ईंट से सिर फोड़कर बाइक सवार अपराधियों ने फेंक दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
