Buxar News: घर से पांच लाख के गहने व नकद चोरी, देवरानी पर आरोप

नगर के शिवपुरी-बुधनपुरवा मुहल्ला स्थित एक मकान से पांच लाख के जेवरात व 15 हजार नगद चोरी हो गई है. ये सामान मकान के कमरे में एक बक्सा में रखा गया था

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 8, 2025 10:01 PM

बक्सर.

नगर के शिवपुरी-बुधनपुरवा मुहल्ला स्थित एक मकान से पांच लाख के जेवरात व 15 हजार नगद चोरी हो गई है. ये सामान मकान के कमरे में एक बक्सा में रखा गया था. इस मामले में शिवपुरी निवासी कृष्ण कुमार सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें उसके द्वारा चोरी का इल्जाम देवर की पत्नी यानि देवरानी पर लगाया गया है. फूल कुमारी देवी की बेटी की शादी का समारोह 1 जून को अंबेस्डर होटल में आयोजित था. उसी में आमंत्रण पर उसके अन्य सगे-संबंधियों के साथ इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोधास निवासी जितेन्द्र सिंह व उनकी पत्नी मधु सिंह भी पहुंची थी. शादी की रस्म अदायगी के बीच आराम करने के बहाने मधु सिंह पीड़िता के पुत्र राज शेखर से शिवपुरी वाले मकान की चाबी मांगकर वहां चली गई और कुछ घंटों ठहरने के बाद वह चुपके से घर का दरवाजा खुला छोड़कर वहां से भाग निकली. शादी का रस्म निबटाने के बाद जब फूल कुमारी होटल से घर लौटी तो बक्सा में रखे गए पांच लाख के गहने व 15 हजार कैस गायब थे. उसका आरोप है कि उसी घर के कमरे में एक आलमारी में चाबी रखी थी. वहां से मधु ने चाबी खोजकर बक्से का ताल खोल ली और गहने व कैस चुराकर भाग निकली. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है