Buxar News: उत्कृष्ट कार्य करने वाली जीविका कैडर को किया गया पुरस्कृत

मंगलवार को प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की द्वितीय आम सभा का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | September 9, 2025 5:38 PM

डुमरांव .

मंगलवार को प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन के परिसर में गगन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति की द्वितीय आम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन समिति की अध्यक्ष रोहिणी देवी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जीविका समूहों से जुड़ी सभी महिलाओं को अपने पसंद का रोजगार प्रारंभ करने के लिए 10000 रुपये की राशि दी जानी है, उन्होंने कहा कि जो परिवार जीविका से नहीं जुड़ी है उनसे आवेदन लेकर उन्हें समूह से जोड़ना है उसके बाद उन्हे भी इस योजना का लाभ दिया जाना है. वहीं कार्यक्रम के दौरान समिति की सचिव निशा बेगम के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं आर्थिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और उनके द्वारा इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. वहीं अध्यक्ष रोहिणी देवी द्वारा आगामी वर्ष की कार्य योजना पर चर्चा की गयी और समिति के सदस्यों को विभिन्न तरह से लाभ पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया. कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न जीविका कैडर को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत होने वाले कैडर में एमआरपी पूजा कुमारी, बूक कीपर रानी और रंजीत, सीएम कल्पना देवी, ऋतुराज कुमारी, रिंकू कुमारी, अंकिता कुमारी, रीना देवी, रानी देवी, रूबी कुमारी, सुनीता देवी का नाम शामिल हैं. मौके पर जिला प्रतिनिधि के प्रशिक्षण अधिकारी रोहित कुमार, बलबीर सिंह, जीवकोपार्जन विशेषज्ञ एवं एफपीसी के कार्यपालक अधिकारी नीतीश कुमार एवं क्षेत्रीय समन्वयक दयानंद पासवान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है