Buxar News: बक्सर की जाह्नवी सिंह ने जेएसओ बनकर बढ़ाया मान

जिले की होनहार बेटी जाह्नवी सिंह ने एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल कर जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 18, 2025 9:10 PM

बक्सर. जिले की होनहार बेटी जाह्नवी सिंह ने एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में सफलता हासिल कर जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO) पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. उनकी इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरे जिले के लोगों में खुशी की लहर है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सामान्य परिवार से संबंध रखने वाली जाह्नवी सिंह के पिता सच्चिदानंद सिंह कृषि समन्वयक हैं. वहीं माता सावित्री सिंह इटाढ़ी प्रखंड में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. जाह्नवी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जिला मुख्यालय स्थित फाउंडेशन स्कूल से प्राप्त की है. उन्होंने 10वीं और 11वीं की पढ़ाई वहीं से पूरी की. उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने भवानी निकेतन वूमेंस कॉलेज जयपुर (राजस्थान यूनिवर्सिटी) से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया. बचपन से ही मेधावी रही जाह्नवी ने अपने कठिन परिश्रम और माता-पिता के मार्गदर्शन से यह उपलब्धि हासिल की है. एसएससी सीजीएल परीक्षा में जेएसओ पद के लिए चयनित होकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. जाह्नवी की सफलता से जिले में गर्व का माहौल है. जाह्नवी अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है. उन्होंने युवाओं को सलाह दिया है कि मिहनत से ही सफलता प्राप्त होती है. सफलता के लिए कोई शॉटकट रास्ता नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है