आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं को स्वयं को राष्ट्र के भविष्य से जोड़ना होगा : वर्षा पांडेय
भारत विकास परिषद के तत्वावधान में वर्षा पांडेय की अध्यक्षता में युवा जागृति कार्यक्रम के माध्यम से स्वामी विवेकानंद जयंती उत्साह और गरिमा के साथ मनायी गयी.
विवेक स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए है प्रेरणादायी : बक्सर. शहर के सरस्वती शिशु मंदिर के परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया .कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी संतोष ओझा एवं एबीवीपी के एनएसएस प्रमुख सह विद्यालय के पूर्व छात्र सह संयोजक नीरज उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने की. संचालन रितिक कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ. मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है. स्वामी विवेकानंद ने अपने राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को जागरूक किया. इस मौके पर आदित्य ओझा, प्रदीप कुमार,गौतम कुमार, सुमित कुमार, आयुष कुमार ,उपेंद्र कुमार ,द्विजेश सिंह, संजीव कुमार,अभय पांडेय, वसंत कुमार, रिद्धि कुमारी,रवि रंजन कुमार,सुशील कुमार, पूनम सिन्हा, समेत अन्य लोगों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर अपना विचार रखा. वही दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बक्सर नगर इकाई के बैनर तले राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्वामी विवेकानंद मेहंदी प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विराज सिंह और संचालन आदित्य गुप्ता ने किया . वही उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अमृत राज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली ताकत है और ऐसे आयोजन उनकी रचनात्मक सोच को नई दिशा देते हैं. इस मौके पर खेलो भारत सह संयोजक मनीष सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिनंदन मिश्रा, राहुल कुमार, संजीत यादव, हिमांशु कश्यप, आदित्य सिंह, नंदन कुमार, शुभांकित पांडेय, निर्भय ओझा, नीतीश पटेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए. जबकि इस मौके पर बिहार पब्लिक स्कूल में युवा चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्व की प्रथम महिला पर्वतारोही एवं पद्मश्री सम्मानित श्रीमती संतोष यादव रहीं. उनके विद्यालय आगमन पर स्कूल बैंड के विद्यार्थियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और आकर्षक प्रस्तुति दी गयी, जिससे पूरा परिसर उत्साह और प्रेरणा से भर उठा. वही इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश भी दिया गय. कार्यक्रम में बिहार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावकों के साथ-साथ मिलेनियम स्कूल, हेरिटेज स्कूल, कैंब्रिज स्कूल, बाल विकास केंद्र, गायत्री शक्ति पीठ, विभिन्न कोचिंग संस्थानों, महाविद्यालयों के प्रतिनिधि, सत्यदेव मिल के संस्थापक, बक्सर के गणमान्य नागरिक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान विद्यालय के निदेशक राकेश ओझा, प्राचार्य विकास ओझा समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे. वही मां निर्मला देवी फाउंडेशन बक्सर (एमएनडी फाउंडेशन) युवा मंडल के द्वारा मेरा युवा भारत केंद्र बक्सर के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को मानस सभागार में किया जायेगा. जिसकी अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र प्रसाद एनएसएस कार्यक्रम प्राधिकारी ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार चौधरी ने किया एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रवि प्रभात रहे. इस कार्यक्रम में कुल 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिये गये थे. जिसका आंसर 20 मिनट में देना था. यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद के जीवन वृत पर आधारित प्रश्नों से संबंधित था. जिसमें कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मूल्यांकन निर्णायक समिति के द्वारा किया गया. जिसके फलस्वरूप प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को डायरी देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी प्रतिभागियों को कलम देकर सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान शुभम कुमार उर्फ विराज; द्वितीय स्थान अंजली कुमारी एवं तृतीय स्थान प्रियांशु शुभम ने प्राप्त किया. कार्यक्रम के आयोजन में प्रमुख भूमिका डुमरांव प्रखंड के स्वयंसेवक अंजली कुमारी, सिमरी प्रखंड के स्वयंसेवक आशिष कुमार एवं माई भारत केंद्र से शिव कुमार एवं एमएनडी फाउंडेशन के तरफ से डॉ रास बिहारी शर्मा की रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
