Buxar News: ट्रांसफॉर्मर के अभाव में चार साल से किसानों का पटवन हो रहा बाधित

किसानों को चार वर्ष से ट्रांसफॉर्मर के अभाव में बिजली नहीं होने से खेती के लिए पटवन बाधित हो रहा है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 21, 2025 5:33 PM

डुमरांव .

प्रखंड के कोरानसराय पंचायत स्थित चौगाई पथ के समीप गडही टोला के पूरब बधार के उत्तर दिशा के किसानों को चार वर्ष से ट्रांसफार्मर के अभाव में बिजली नहीं होने से खेती के लिए पटवन बाधित हो रहा है, इस समस्या की जानकारी देते हुए किसान मोहन तिवारी ने बताया कि चौगाई पथ के समीप गडही टोला के पूरब बधार के उत्तर दिशा के किसानों को चार वर्ष से ट्रांसफार्मर के अभाव में बिजली नहीं होने से खेती के लिए पटवन बाधित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस बधार से जुड़े किसान लक्ष्मण तिवारी, उमाकांत तिवारी, आरंजय तिवारी, रामजी तिवारी, राजू राजभर, छोटे पासवान सहित कई किसानों का बिजली के अभाव में पटवन बाधित है, उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर नहीं लगने से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि बिजली विभाग के द्वारा पांच दिन से कृषि के लिए दो नया ट्रांसफार्मर लाकर रोड के किनारे रखा गया है, जिसे अभी तक नहीं लगाया गया है, जिसको लेकर किसानों के बीच विभाग के प्रति काफी नाराजगी है, लोगों का कहना है कि चार साल बीत जाने के बाद भी बिजली का बिल आता है, लेकिन इतने समस्या झेलकर काफी मेहनत से किसान खेती किए हैं फिर भी यहां तक ट्रांसफर पहुंचाने के बाद भी इसे अभी तक नहीं लगाया जा सका, जिसको लेकर किसान चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है