Buxar News: राजपुर में इन्वर्टर तार ने ली युवक की जान
थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में धारा प्रवाहित इन्वर्टर तार की चपेट में आने से त्रिलोकी खरवार के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.
राजपुर. थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में धारा प्रवाहित इन्वर्टर तार की चपेट में आने से त्रिलोकी खरवार के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे. मनीष भी अपने घर गर्मी से राहत के लिए नया इन्वर्टर लाया था. जिसमें धारा प्रवाहित नहीं होने से वह रात को ही उसे देखने लगा कि आखिर इसमें बिजली का लाइन क्यों नहीं आ रहा है. इसी दौरान वह अचानक धारा प्रवाहित तार की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा. कुछ देर तक वह जब अपने कमरे में नहीं गया तो उसकी पत्नी जब जाकर देखी तो वह बेसुध अचेता अवस्था में पड़ा हुआ था.जोर-जोर से चिल्लाने पर परिवार के अन्य सदस्य जब उसके पास गए तो उसे बेहोशी की हाल में किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर से बेसुध उसकी पत्नी काजल देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया. घटना की खबर मिलते ही उनके घर पहुंची जिला पार्षद सदस्य पूजा कुमारी ने ढांढ़स देते हुए सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है.इस घटना से आहत गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी है. मासूम बच्चों से छिन गया पिता का साया इस हृदय विदारक घटना से जहां पत्नी काजल देवी का रोते-रोते काफी बुरा हाल हो गया है. वही उनके पांच माह के मासूम दूधमुहे बच्ची एवं तीन वर्षीय स्वीटी एवं लगभग चार वर्षीय गुड़िया के सर से पिता का साया उठ जाने से लोग काफी दुःखी है. लोगों ने बताया कि इस युवक की मां का देहांत बहुत पहले हो चुका है. अपने पिता के बुढ़ापे का सहारा बनकर अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए यही एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था. इसका एक छोटा छोटा भाई है जो मजदूरी करता है.यह भी किसी निजी कंपनी में काम करने के लिए बाहर रहता है. महज कुछ दिन पहले ही घर आकर परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर वापस जाने वाला था. तब तक इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
