सांसद ने दी जन कल्याणकारी योजनाओं में ठोस प्रगति की हिदायत
समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, यानि दिशा की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता दिशा के अध्यक्ष व स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने की.
बक्सर. समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति, यानि दिशा की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता दिशा के अध्यक्ष व स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने की. बैठक में जिले के समग्र विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत समीक्षा एवं चर्चा की गयी. जिसमें शिक्षा विभाग, विकास योजनाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, जल संसाधन एवं जलापूर्ति, कृषि विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं विद्युत आपूर्ति समेत अन्य संबंधित विभागीय योजनाएं शामिल हैं. सांसद ने सभी विभागों से उनकी योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियां, समस्याएं एवं चुनौतियां के संबंध में विस्तृत जानकारी मांगी तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं पर विशेष रूप से चर्चा की. इसके बाद सांसद द्वारा सभी विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं में ठोस प्रगति सुनिश्चित करने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु नियमित अनुश्रवण करने, जल आपूर्ति, कृषि एवं विद्युत से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध समाधान करने, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता एवं नियमितता बनाए रखने और सभी विभागों में आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी गयी. इसके अलावा उन्होंने बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने एवं समय-समय पर प्रगति से अवगत कराने की चेतावनी भी दी. सांसद ने अपेक्षा व्यक्त की कि सभी विभाग जिले के समग्र एवं संतुलित विकास हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे. बैठक में सदर विधायक आनंद मिश्र, राजपुर विधायक संतोष निराला, डुमरांव विधायक राहुल सिंह व ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह के अलावा जिलाधिकारी साहिला, उप विकास आयुक्त निहारिका छवि, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
