डुमरांव आरओ सह एसडीएम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
सोमवार को डुमरांव विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, राकेश कुमार द्वारा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हाल का निरीक्षण किया गया.
डुमरांव. सोमवार को डुमरांव विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, राकेश कुमार द्वारा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से संबंधित स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हाल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था, डबल लॉक सिस्टम, सीएपीएफ तैनाती, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम, बैरिकेडिंग, 24×7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग तथा प्रतिबंध वस्तुओं के व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया गया. राकेश कुमार द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बिंदुवार जाँचा गया तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये कि स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग परिसर की सुरक्षा और निगरानी में किसी प्रकार की कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए. निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर 24 घंटे सीसीटीवी स्क्रीन पर निगरानी कर रहे विभिन्न राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से भी आरओ द्वारा संवाद किया गया. राजनीतिक प्रतिनिधियों ने स्ट्रांग रूम में की गई सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी एवं सीएपीएफ सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए अपने संतुष्टि प्रकट की. आरओ डुमरांव द्वारा यह भी कहा गया कि निर्वाचन आयोग के सभी निर्देश अक्षरशः लागू हैं तथा स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग प्रक्रिया सुरक्षा, पारदर्शिता एवं जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सुनिश्चित की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
