Buxar News: कतकौली मैदान से मिले घायल युवक की नहीं हुई पहचान

औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास से घायल अवस्था में मिले युवक की पहचान अभी नहीं हुई है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:43 PM

बक्सर .

औद्योगिक थाना क्षेत्र के कतकौली मैदान के पास से घायल अवस्था में मिले युवक की पहचान अभी नहीं हुई है. इसके चलते पुलिस को हत्या की नियत से उसके साथ मारपीट कर वहां ठिकाने लगाने वाले बाइक सवार बदमाशों की शिनाख्त में परेशानी हो रही है. औद्योगिक थाना की पुलिस जख्मी युवक का फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने से लेकर अन्य माध्यमों से पता लगाने हेतु प्रयास में जुटी हुई है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. एक दिन पूर्व शनिवार को हत्या की नीयत से एक युवक का ईंट से सिर फोड़कर बाइक सवार अपराधियों ने फेंक दिया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इलाज के लिए जख्मी युवक को सदर अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी हालत की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु वहां के चिकित्सकों ने उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया था. इसके बाद पुलिस खुद पीएमसीएच में दाखिला कराकर युवक का उपचार करा रही है. औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पीएमसीएच में इलाजरत घायल युवक अभी बोलने में असमर्थ है. हालांकि उसकी तबीयत में पहले से सुधार हो रहा है. अब उसके बोलने का इंतजार किया जा रहा है, ताकि उसकी पहचान के साथ ही उसके साथ मारपीट करने वालों के बारे में जानकारी मिल सके. उन्होंने बताया कि संभवत: घायल युवक इस इलाके का रहने वाला नहीं है.

ऐसे में उसे दूर-दराज से लाकर उसके साथ मारपीट की गई और वहां छोड़ कर बदमाश फरार हो गए. क्योंकि अथक प्रयास के बावजूद अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक की छानबीन में पता चला है कि एक बाइक पर सवार दो युवक उसे बीच में बैठाकर वहां ले गए हैं, परंतु न तो बाइक का नंबर स्पष्ट हो रहा है और न ही उन दोनों बदमाशों के चेहरा. ऐसे में जबतक कोई पहचान करने वाला नहीं मिलता है तबतक घटना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है