Buxar News: उद्योग सचिव ने विभिन्न कंपनियों का लिया जायजा
उद्योग सचिव मिहिर सिंह शुक्रवार को नावानगर में बियडा के जमीन पर बने विभिन्न कंपनियों का जायजा लिया गया
नावानगर
. उद्योग सचिव मिहिर सिंह शुक्रवार को नावानगर में बियडा के जमीन पर बने विभिन्न कंपनियों का जायजा लिया गया. इस क्रम में उन्होंने भारत प्लस एथेनॉल कंपनी, कोको कोला प्लांट, पेप्सी प्लांट समेत कई कंपनियों में जाकर स्थिति का जायजा लिया. उद्योग सचिव द्वारा पहले बाहर का सड़क और बिजली देखा गया. इसके बाद कम्पनी के अंदर जाकर मिलने वाले सुविधा तथा होने वाले परेशानियों के बारे में पूछा गया. भारत प्लस एथेनॉल कम्पनी में जाकर सभी प्रोडक्शन यूनिट को देखा गया. साथ ही सीएमडी अजय सिंह से पूछा गया कि किसी तरह का कोई समस्या तो नहीं हैं न. कोको कोला और पेप्सी कम्पनी में कर्मियों से बात कर कब तक प्रोडक्शन आरंभ हो जायेगा. इसकी जानकारी ली गयी. प्रोडक्शन आरंभ करने में कोई बाधा तो नहीं है. इस विषय पर बात किया गया.साथ ही प्रोडक्शन बढ़ाने के लिये हर तरह का मदद देने का भरोसा दिया गया. इस दौरान भारत प्लस एथेनॉल कम्पनी के सीएमडी अजय सिंह,डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार,नावानगर प्रशिक्षुमान बीडीओ आलोक नारायण वत्स,पीओ अमरेन्द्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
