Buxar News: बिजली विभाग के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद, समाप्त हुआ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल
डुमरांव की सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ चल रहे आंदोलन विभाग के उदासीन रवैए
डुमरांव. डुमरांव की सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति के द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ चल रहे आंदोलन विभाग के उदासीन रवैए, अनियमित आपूर्ति तथा लापरवाही को लेकर शुक्रवार की देर रात समझौते के बाद आंदोलन समाप्त हो गया. पांच दिनों से चल रहे यह धरना शुक्रवार की रात उस समय समाप्त हुआ, जब बिजली विभाग के अधिकारियों, स्थानीय विधायक डॉ अजीत कुमार सिंह, बीडीओ संदीप पांडेय, तथा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की उपस्थिति में चार मांगो पर सहमति बनाने के बाद भूख हड़ताल समाप्त हुआ. प्रदर्शनकारियों तथा अधिकारियों के बीच समझौते में यह फाइनल हुआ कि आगामी 15 सितंबर से नगर में जर्जर तार व पोल को बदलने की शुरूआत कर दी जाएगी. अधिकारियों ने प्रदर्शन करने वाले लोगों से कहा कि इस कार्य के लिए वायर, बॉक्स केबल और अन्य तकनीकी संसाधन लेटेस्ट शनिवार को ही डुमरांव पहुंच जायेगा. मौके पर लोगों से विभाग ने आश्वासन दिया है कि 31 दिसंबर तक समिति के सात सूत्रों की मांग को भी पूरा कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
