Buxar News: बिजली की अनियमित आपूर्ति के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू
डुमरांव में बिजली आपूर्ति की लगातार अनियमितताओं और उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी से आक्रोशित सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है.
डुमरांव. डुमरांव में बिजली आपूर्ति की लगातार अनियमितताओं और उपभोक्ताओं की समस्याओं की अनदेखी से आक्रोशित सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इसे लेकर संगठन के संयोजक धीरज मिश्रा, सर्वेश कुमार पांडेय, विजय सिन्हा सहित कई सदस्य गुरुवार को दोपहर 12 बजे वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भूख हड़ताल पर बैठ गये, जबकि संस्था के सदस्य 8 सितंबर से ही सात सूत्री मांगों को लेकर धरने पर डटे हुए थे, 8 से 10 सितंबर तक लगातार धरना देने के बाद भी जब कोई ठोस पहल नहीं निकला तो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की घोषणा की गयी, आंदोलनकारियों का कहना है कि विभाग केवल आश्वासन देकर समय बर्बाद कर रहा है, जबकि उपभोक्ताओं की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. स्वयं शक्ति की सात सूत्री मांगें संगठन की प्रमुख मांगों में क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में नए ट्रांसफार्मर लगाना, ग्रिड को पर्याप्त बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना, जगह-जगह लटक रहे जर्जर तारों का प्रतिस्थापन, तकनीकी कर्मियों की बहाली, टोल-फ्री नंबर का प्रभावी संचालन, लो वोल्टेज की समस्या का स्थायी समाधान, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तारों को अंडरग्राउंड करना तथा खराब पड़े पुराने बॉक्स को बदलना शामिल है. धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये सभी मांगें आम उपभोक्ताओं की सुरक्षा और सुविधा से जुड़ी हुई हैं. यदि इन पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. स्वयं शक्ति के सर्वेश कुमार पांडेय ने बताया कि धरना शुरू होने के पहले दिन कार्यपालक अभियंता कुमार अभिषेक, एइइ आरके दुबे और जेई मो इम्तियाज हुसैन दुबे पर पहुंचे थे, उन्होंने वार्ता के दौरान दिवाली तक सभी जर्जर तार और पुराने बॉक्स बदलने का भरोसा दिया, किंतु संगठन ने इसे केवल आश्वासन करार दिया और आंदोलन जारी रखने का फैसला किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
