Buxar News: अनुपस्थित पाये गये कर्मियों से प्रभारी डीएम ने किया जवाब-तलब

Buxar News: विभागीय निदेशानुसार मार्च माह से फील्ड स्तर पर सरकारी कार्यालय अवधि 10 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक रहता है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 21, 2025 9:55 PM

बक्सर.

विभागीय निदेशानुसार मार्च माह से फील्ड स्तर पर सरकारी कार्यालय अवधि 10 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक रहता है. आमजनों से प्रायः यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि कर्मचारी व पदाधिकारी ससमय कार्यालय नहीं आ रहे हैं. जिसके कारण कार्यालय में उपस्थित होने वाले आंगतुकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है तथा वे बिना कार्य कराए ही वापस लौट रहे हैं.इस कारण से सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्वाहन 10 से 10:15 बजे के बीच अपने कार्यालय का स्वयं औचक निरीक्षण कर फोटोग्राफ जिला प्रशासन के ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित करेंगे.इसी क्रम में शुक्रवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह के द्वारा समाहरणालय स्थित पंचायत कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय, जिला सांख्यिकी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग कार्यालय, अल्पसंख्यक कल्याण व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का औचक निरीक्षण किया गया. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के एक कर्मी अनुपस्थित पाए गए, जिनसे कारण पुछा. जिनका एक दिन का वेतन/मानदेय स्थगित करने का निर्देश निदेशक, डीआरडीए को निर्देशित किया गया. विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किए जाने एवं रिपोर्ट प्रतिवेदित नहीं करने के कारण संबंधित पदाधिकारी से कारण पुछा. सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कार्यालय में आये आगंतुकों से मिलकर उनके समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे.

यदि क्षेत्र में कार्य हेतु गए हैं तो ऐसी स्थिति में अपने प्रधान सहायक को निर्देशित करेंगे कि कार्यालय में अपने काम से आए व्यक्ति से मिलकर उनके समस्याओं को सुने तथा आवेदन प्राप्त करेंगे एवं आपके समक्ष उपस्थापित कराते हुए समस्या का उचित समाधान सुनिश्चित करायेंगे.किसी भी आगंतुक को वार्ता किए बिना वापस नहीं भेजा जाए.कार्यालय में आगंतुक से संबंधित एक पंजी संधारित की जाए जिस पर कार्यालय में उपस्थित आगंतुक की विवरणी एवं आवेदन को पंजीबद्ध किया ताकि ससमय कार्रवाई हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है