Buxar News: महाप्रबंधक ने आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से किया सम्मानित

इस मौके पर आरपीएफ के आइजी अमरेंद्र कुमार समेत प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बी.के.सिंह सहित मुख्यालय एवं पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 21, 2025 10:13 PM

बक्सर

. शुक्रवार को हाजीपुर स्थित वैशाली रेल प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने रेलवे सुरक्षा बल बक्सर पोस्ट के इंस्पेक्टर दीपक कुमार को रेलवे व यात्री सुरक्षा में सराहनीय कार्य करने के लिए विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से पुरस्कृत की. इस मौके पर आरपीएफ के आइजी अमरेंद्र कुमार समेत प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बी.के.सिंह सहित मुख्यालय एवं पांचों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता सिंह व अन्य उपस्थित गणमान्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस मौके पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि पूर्व मध्य रेल अपनी स्थापना काल से अब तक के अविस्मरणीय सफर के दौरान कई उपलब्ध्यिां हासिल कर चुका है. हमारी कार्य संस्कृति एवं निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि कुल प्रारंभिक आय के मामले में पूर्व मध्य रेल को भारतीय रेल में चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक सर्वाधिक राजस्व प्राप्त करने वाले जोन का गौरव हासिल हुआ है, इस अवधि में 23 हजार 668 करोड़ रुपये की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4.79 प्रतिशत अधिक है. साथ हीं इसी अवधि में 149 मिलियन टन से अधिक माल लदान किया गया जो पिछले वर्ष के इसी अवधि से 2.61 प्रतिशत अधिक, अन्य कोचिंग से 247 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जो 2.3 प्रतिशत अधिक, स्क्रैप बिक्री से 258 करोड़ रूपये प्राप्त हुए जो 22 प्रतिशत अधिक है. गौरतलब है आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने साढ़े तीन साल के अपने कार्यकाल में कुल 50 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जिसमें दस टिकट दलाल बक्सर स्टेशन के टिकट काउंटर से पकड़े गए. जबकि 40 टिकट दलाल साइबर कैंफे से लैपटॉप, टिकट और पैसे के साथ गिरफ्तार किये गये. वही तकरीबन 200 अपराधी यात्री सामान के साथ धर दबोचे गये. जबकि आठ गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किये गये. जबकि तकरीबन 100 लाेग शराब के साथ पकड़े गये. बक्सर इंस्पेक्टर दीपक कुमार का खौफ रहा कि टिकट के दलाल बक्सर जिला छोड़कर यूपी के दिलदारनगर और जमानियां का सहारा लेने लगे. हालांकि इस दौरान वे अपराधियों के नजर पर भी चढ़ गए और उन पर हमला भी हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है