Buxar News: अनियमितता को लेकर दो विद्यालयों के एचएम डीइओ ने किया स्पष्टीकरण

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के दो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर स्पष्टीकरण किया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | April 25, 2025 10:11 PM

बक्सर

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के दो विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर स्पष्टीकरण किया है. स्पष्टीकरण जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने अलग-अलग पत्र जारी कर स्कूलों में पायी गयी गंभीर अनियमितताओं पर जवाब मांगा है. विद्यालय के प्रधानाध्यापकों पर विद्यालय संचालन व व्यवस्थाओं को लेकर निर्दिष्ट बिंदुओं पर स्पष्टीकरण किया है. अपेक्षाकृत संतोष जनक जबाव नहीं देने पर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. स्पष्टीकरण कन्या मध्य विद्यालय अमरपुर के निरीक्षण में पाया गया कि शौचालयों में पानी की सुविधा नहीं थी. विद्यालय की कक्षाएं जर्जर हालत में थीं. मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता पायी गयी. बिल और वाउचर अद्यतन नहीं थे. शिक्षिका विभा गुप्ता बिना सूचना लंबे समय से अनुपस्थित पायी गयी. खेल सामग्री अनुपयोगी स्थिति में पायी गयी. इसके साथ ही अन्य कई अव्यवस्था विद्यालय में पायी गयी थी. वहीं मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा के निरीक्षण में प्रिंटर और पीने का पानी उपलब्ध कराने वाला यंत्र खराब पाया गया. शौचालय गंदे थे. कंपोजिट ग्रांट की राशि के उपयोग में पारदर्शिता का अभाव, शिक्षिका संध्या सिंह बिना सूचना अनुपस्थित थीं. सफाई के नाम पर भुगतान में भी अनियमितता देखी गई थी. जिसको ध्यान में रखते हुए दोनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण किया गया है. प्रधानाध्यापकों का जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो विभागीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version