Buxar News: कृष्णाब्रह्म में बिजली के खंभे से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, चालक की गयी जान
कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाइच गांव के समीप बिजली की पोल से एक युवक की बाइक टकरा गयी.
कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छोटका ढकाइच गांव के समीप बिजली की पोल से एक युवक की बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंच स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दी. घटना के संबंधी में मिली जानकारी के अनुसार हरखाही मठिया गांव के रामधनी गिरी के 26 वर्षीय पुत्र गुडू गिरी अपने गांव से बाइक पर सवार होकर सोमवार की दोपहर बाद किसी काम से छोटका ढकाइच गांव जा रहा था. तेज रफ्तार बाइक अचानक छोटका ढकाइच सतीदाई स्थान के पास बिजली के खंभे में टकरा गयी, जिससे बाइक सवार युवक की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी. घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शव को जिला अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को स्वजन को सौंप दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक की आगे वाला भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
