असम से सिमरी तक फैला है सूखे नशे का कारोबार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद

जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By AMLESH PRASAD | December 26, 2025 10:13 PM

डुमरांव बक्सर. जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. असम से डुमरांव ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आये एक तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में कुल 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस अधीक्षक, बक्सर शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि 25 दिसंबर को सूचना मिली थी कि असम से एक व्यक्ति मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के उद्देश्य से सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव आने वाला है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी. टीम द्वारा डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेमा पंडित, पिता स्व संतोष पंडित, थानालंका, जिला होजाई, राज्य असम बताया. विधिवत तलाशी के दौरान उसके पास से 322 ग्राम ब्राउन शुगर (पॉलिथीन व कागज सहित) बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ उसे असम निवासी राजू शिकारी उर्फ कृष्णा शिकारी ने दिया था, जिसे सिमरी के दुधीपट्टी निवासी उमाकांत गुप्ता को सप्लाइ किया जाना था. इस स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस टीम ने सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव में छापेमारी कर उमाकांत गुप्ता के घर से 158 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर नया भोजपुर थाना लाया गया. इस संबंध में नया भोजपुर थाना कांड संख्या 128/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में शामिल एसडीपीओ, डुमरांव, पोलस्त कुमार, नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार, गुलों तांती, मो शाहिद, विनय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है